
चन्दौली

जिलाधिकारी ने धान खरीद मे तेज़ी लाने का निर्देश का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा किसानों के द्वारा लगातर शिकायत करने के वावजूद कारवाई ठंडे बस्ते में चली जा रही हैं पीसीयू के माध्यम से खडान मे केंद्र चलाएं जा रहा है केंद्र पर श्यामदेव प्रभारी हैं उनसे पूछने पर पता चला की यहां सिर्फ एक काटे से खरीदारी हो रही हैं धानापुर मे स्थापित केंद की अलग ही समस्या हैं कभी उठान के कारण तो कही बोरे की कमी तौल मे भी काफ़ी विभिन्न देखने को मिलते हैं मानक के अनुसार 40. 700 केजी खरीदारी होनी चाहिए लेकिन लगभग सभी सेंटर पर उससे अधिक खरीद हो रही हैं लेकिन उच्च अधिकारियो के द्वारा दिए गए निर्देश सिर्फ खानापूर्ती साबित हों रही हैं किसानो के द्वारा लगाए गए आरोप प्रभारी व सेंटर पर फैली कामियो के कारण दिख रहा हैं लेकिन जिला प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति मे लगा हैं खड़ान केंद को लेकर उच्च अधिकारी अजय मौर्य ने बताया की सेंटर के कार्यसैली को देख कर काटे घटाए बढ़ाए जा सकते हैं वहा सिर्फ 1 काटा ही लागू हैं जो खरीदारी कर रहा है।