Ghazipur news: भांवरकोल खबर चलने से बौखलाए गांजा तस्करों ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
– Advertisement –
गाजीपुर। भांवरकोल ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी प्रातः 10:00 बजे दिन बृहस्पतिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक तहसील के पत्रकार कार्यालय में संपन्न हुई यह बैठक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे के अध्यक्षता में संपन्न हुई
इस बैठक में आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही बात बदसलुकी तथा धमकी भरे फोन आने के संबंध में चर्चा की गई इसी क्रम में विगत दिन 3 दिसंबर को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष रामविलास पांडे के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से मिली जान से मारने की धमकी मिली आपको बताते दे कि कुछ दिन पूर्व भांवरकोल क्षेत्र के एक गांव में एसओजी टीम द्वारा दाबिश दी गई थी उस दौरान पत्रकार ने खबर। को प्रमुखता से दैनिक अखबार अमर उजाला में प्रकाशित किया उसको लेकर बैखलाए गांजा तस्करों ने राम विलास पांडेय को फोन पर जान से मारने की धमकी दी बताते चलें कि गांजा भांवरकोल ब्लाक के बगल में बहुत जोरों से चल रही थी जिसको लेकर पत्रकार ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया खबर चलते ही प्रशासन एक्शन में दिखाई दि जब रामविलास पांडेय से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक अज्ञात नंबर से फोन आया और बोला कि मैं गांजा भांग दुकान वाला बोल रहा हूं आपके खबर से हमारी दुकान बंद हो गई है मेरा एक लाख का नुक़सान हुआ है मैं एक लाख रुपया देकर आपको मरवा दूंगा । में उपस्थित पत्रकारों ने इस संबंध में चर्चा की तथा अवांछित तत्वों द्वारा किए गए कार्य की निंदा करते हुए एक आवेदन पत्र थाना अध्यक्ष भावरकोल राजेश बहादुर सिंह को उचित कार्रवाई हेतु सौपा गया इस दौरान जब हमने भांवरकोल थानाध्यक्ष से और विस्तार से जानकारी चाहा तो उन्होंने बताया कि आप रामविलास पांडेय से पूछ लीजिए मिलने के बाद वर्जन दूंगा इस अवसर पर सभी पत्रकारगढ़ में इकाई अध्यक्ष रामविलास पांडे उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे तौकीर अहमद उर्फ राजा संतोष गुप्ता मुन्ना यादव गयासुद्दीन अंगद दुबे दयाशंकर दुबे गोविंद गुप्ता रमाशंकर शर्मा सोमदत्त कुशवाहा गोविंद नारायण सिंह उपस्थित रहे
– Advertisement –