Blogचंदौली

जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

चन्दौली

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09-09-2023 को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाना है उक्त के सन्दर्भ में गुरुवार की सुबह 10:00 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुनील कुमार चतुर्थ द्वारा जनपद न्यायालय परिसर चन्दौली से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से आये हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दीपक कुमार मिश्रा एवं सिविल जज (सी०डी०) श्री संदीप कुमार एवं न्यायालय के कर्मचारी गण व पी०एल०वी० उपस्थित रहे।


माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा यह बताया गया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 09.12. 2023 दिन शनिवार को समय प्रातः 10.00 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना,प्रतिकर दाण्डिक वादों, धारा 138 एन.आई. एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद विद्युत बिल, राजस्व वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृति के आधार पर किया जायेगा।

उपरोक्त जानकारियों को आम जन
मानस के बीच प्रचार प्रसार हेतु यह प्रचार वाहन जनपद न्यायालय चन्दौली से सैयदराजा, नईबाजार, नोनार, धीना, कमालपुर, अहीकौरा, धानापुर, हिंगुतर, धरांव, सुरतापुर, नादी निधुरा, रामगढ़, मारूफपुर, चहनियां, पपौरा, सकलडीहा, कुचमन, तारा जीवनपुर, अलीनगर, नियमताबाद, मुगलसराय, मुगलसराय तहसील, पचफेड़वा होते हुए पुनः जनपद न्यायालय चन्दौली में वापस होगी। उक्त प्रचार वाहन से प्रचार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जाएगा। उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव श्री ज्ञान प्रकाश शुवल द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?