चहनियां
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट देव दीपावली के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है । सुबह भोर से कार्तिक स्नान के बाद शाम 4 बजे से देव दीपावली का कार्यक्रम प्रबचन,21 हजार दीपो से घाट को सजाने, गंगा महाआरती, गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा विगत 14 वर्षों से भव्य देव दीपावली मनाया जा रहा है । इस वर्ष भी भव्य देव दीपावली मनाने का कार्यक्रम भव्य होगा । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा । जो दोपहर तक चलता है । दोपहर बाद घाट को प्रेशर मशीन से समिति के लोगो द्वारा साफ कर देव दीपावली की तैयारी होती है । शाम 4 बजे से 21 हजार दीपो से पूरे घाट नये व पुराने पर रंगोली बनाकर सजाया जायेगा । इसके बाद बृंदावन से पधारे पीठाधीश्वर आनन्दम धाम के रीतेश्वर जी महाराज द्वारा प्रबचन होगा । शाम 5 बजे के बाद घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा । शाम 7 बजे से गंगा महाआरती होगी । उसके बाद गंगा महोत्सव पर गोष्ठी मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, यमुना ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक सन्तोष सिंह, उदय प्रताप सिंह पप्पू सहित कई के द्वारा होगा । गोष्ठी के बाद पूर्वांचल रत्न से सम्मानित गाजीपुर के भोजपुरी कलाकार अरबिंद तिवारी, अमन पाण्डेय, पवन तिवारी, माधव शर्मा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा । जो देर रात तक चलेगा । मंच पर राम मंदिर कलकत्ता के कलाकारों द्वारा तैयार हो रहा है ।