चन्दौली
आरए तिवारी
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में संविधान दिवस के शुभ अवसर पर श्री सुनील कुमार, माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के अध्यक्षता में रविवार को प्रातः 11:00 बजे सदर तहसील सभागार चंदौली में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने अपने सम्बोधन में संविधान की महत्ता के बारे में बताते हुए उसके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया गया । इस आयोजन में सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे । सचिव / अपर जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के द्वारा कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।