Blogचंदौली

टांडाकला कैथी के बीच पीपा पूल पर आवागमन हुआ शुरू

टांडाकला कैथी के बीच निर्मित पीपा पुल

चहनियां

मारकण्डेय महादेव दर्शन को सुलभ बनाने व चन्दौली से वाराणसी की निकटता बढाने और दूरी कम करने के प्रयास के तहत स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा लोकार्पित पीपा पुल को गुरुवार की दोपहर को शुरू करा दिया गया । पुल शुरू होने से क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर किया है।
बाढ हटने के भी उक्त पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर लोगों ने निराशा जाहिर करते हुए पुल निर्माण की मांग किया था। जबकि धानापुर में चोचकपुर का पुल पहले ही शुरू करा दिया गया था । अधिकारीयो ने संज्ञान लेते हुए उक्त पुल का निर्माण कराकर आवागमन के लिए पुल खोल दिया गया है । जिससे वाराणसी जाने व मार्कण्डेय महादेव का दर्शन करने में लोगों को काफी सहूलियत हो गयी ।आस्था और श्रद्धा के महत्वपूर्ण केन्द्र बाबा मार्कण्डेय महादेव कैथी के दर्शन को चन्दौली वासियों के लिए सुलभ बनाने और स्थानीय व्यापारियों को वाराणसी से जोड़ने के लिए चन्दौली सांसद व भारत सरकार में भारी उद्योग मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से विगत दो वर्ष पूर्व फरवरी माह में टांडाकला कैथी के बीच पीपा पुल का निर्माण हुआ था। जिसे 15 जून को बाढ के समय हटा लिया गया था। बाढ हटने के बाद जब धानापुर में नगवा चोचकपुर पीपा पुल आवागमन के लिए चालू कर दिया गया । वहीं टांडाकला कैथी के बीच बनने वाले पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू तक नही हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए पुल निर्माण की मांग अधिकारीयो से की थी। गुरुवार की दोपहर को को पुन: उक्त पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए आमजन के आवागमन के लिए खोल दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?