जिले

Chandauli news : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 62 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ, सभी विकास खंडों पर आयोजित होगा कार्यक्रम

Chandauli news : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में जनपद के विकास खण्ड-बरहनी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर 62 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया. सामूहिक विवाह यह क्रम आगे भी जारी रहेगा और सभी ब्लॉकों में भव्य आयोजन कर सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा.

इस योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री के रूप में साड़ी सेट, चुनरी, पैन्ट शर्ट का कपड़ा, पगड़ी, बड़ा गमछा, चांदी की बिछिया एवं पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेसर कूकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी तथा डबल बेड ऊनी कम्बल वितरित किया गया.

सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड बरहनी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बरहनी एवं विकास खण्ड बरहनी में कार्यरत समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्दौली, एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) उपस्थित रहें.

जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि इसके अतिरिक्त शहाबगंज खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में 27 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा. वहीं धानापुर में 28, सकलडीहा एवं चकिया 29 , नियामताबाद एवं चहनिया द्वारा 7 दिसंबर एवं सदर चन्दौली में 11 दिसम्बर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है. इन तिथियों पर विकास खण्डों में कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?