गाजीपुर। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,यातायात नियमों की अनदेखी करने से जा रही सैकड़ो की जान
– Advertisement –
रिपोर्ट सुनिल सिंह
गाजीपुर। यातायात पुलिस गाजीपुर द्वारा यातायात माह नवम्बर में लगातार यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को शहर के एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकार शहर गौरव कुमार रहे। यातायात के प्रति स्कूल के बच्चों को जागरुक करते हुए श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया यातायात नियमों के अनदेखी के चलते हजारों लोगों की जान सड़क हादसों में चली जाती है। सभी लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। जब कभी दुर्घटना होती है तो हेलमेट हमारी जान माल की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों से अपील की वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए । यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सीओ गौरव कुमार सिंह स्कूली छात्रों से कहा कि जब तक आपकी उम्र 18 साल न हो जाए तब तक वाहन चलाने से बचना चाहिए। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुछ सवाल क्षेत्राधिकारी से पूछा गया। एक बच्चे के सवाल पर बोलते हुए बताया कि यातायात माह में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों का लगातार चालान किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल कृष्ण मौर्य, अजीत कुमार , प्रधानाचार्य श्री सुदर्शन सिंह कुशवाहा, डिप्टी प्रिंसिपल राकेश पांडेय, अध्यापक दिनकर सिंह, आशीष कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
– Advertisement –