चन्दौली
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 09.12.2023 को समय प्रातः 10.00 से जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें लोक अदालत से पूर्व दिनांक 17,20,23,28 नवंबर 2023 एवं दिनांक 01 दिसंबर 2023 को प्री-ट्रायल की तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त सूचना अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा देते हुए आम जन मानस से अपील की गयी कि आप लोग आगामी आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर दाण्डिक वादों, धारा 138 एन.आई. एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद विद्युत बिल, राजस्व वाद वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों से संबंधित मुकदमों का अधिक से अधिक निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराये एंव लाभान्वित हों।