Ghazipur News: पत्थर से व्यक्ति के सर पर लागातार वार करता नजर आया वायरल हुआ वीडियो
– Advertisement –
गाजीपुर । एक हत्या का दिल दहला देने लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति किसी भारी पत्थर से एक व्यक्ति के सर पर लगातार वार करता नजर आ रहा है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती सकलेनाबाद का है जहां का का हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है।कल देर शाम सकलेनाबाद के रहने वाले संजय राजभर के सर पर उसी मुहल्ले के रहने वाले तेजू बिंद ने सर पर भारी पत्थर से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था जिसे इलाज के लिये वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया था जहां आज उसकी मौत हो गयी।आज इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें तेजू बिंद बाइक से मृतक संजय राजभर के घर आता है और घर मे घुसकर संजय के सर पर उसी के घर में पड़े सील बट्टे से लगातार कई वार करता है।उसके बाद आराम से घर से बाहर निकलता है और बाइक स्टार्ट करके वापस चला जाता है।बताया जा रहा है कि कल संजय राजभर और तेजू बिंद के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के बच्चों को चोट लगी थी।उसके बाद तेजू बिंद को बच्चों में हुए इस विवाद के बाद इतना गुस्सा आया कि उसने संजय के घर में घुसकर बेरहमी से उसके सर पर भारी पत्थर से कई वार किये और आज उसकी मौत हो गयी।
– Advertisement –