Shivpal yadav : वाराणसी में शिवपाल से मिले जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, राजनीतिक विषयों पर हुई चर्चा
Chandauli news : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव से बृहस्पतिवार को वाराणसी पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने मुलाकात की. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने राष्ट्रीय महासचिव के समक्ष जनपद की समस्याओं को रखा और विकास कार्यों पर चर्चा की. वही शिवपाल सिंह यादव ने भी जिले की नब्ज टटोली. साथ ही आश्वस्त किया कि जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहें, पार्टी हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी.
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के वाराणसी दौरे पर थे. इस दौरान सदर विकासखंड के सेक्टर नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने मुलाकात की. इस दौरान सपा नेता ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने की शिकायत की. साथ ही जिले की राजनीतिक व सामाजिक समस्या पर विस्तार से बात हुई. जिले की समस्याओं और प्रमुख मुद्दों से अवगत कराते हुए मांग किया कि समस्याओं का समाधान के लिए शीर्ष नेतृत्व पहल करें ताकि जनहित में पार्टी मजबूत हो सके.
उन्होंने बताया सपा सरकार की ओर से किए गए कार्यों को आज भी अधूरा छोड़ गया है. उसे पूरा करने के लिए प्रयास की जरूरत है. उनके कामों को बीजेपी के लोग अपना बता रहे है. इस पर शिवपाल यादव ने आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी विकास कार्यों को अंजाम देने के लिए संघर्ष करने में पीछे नहीं रहेगी. जो भी जिम्मेदारी है. उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें. इस दौरान काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप यादव, मुकेश यादव, ज्ञानू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे.