अपराधियों, अवैध मादक/शराब व गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई।
पशु तस्करों के खिलाफ चन्दौली पुलिस की लगातार व ताबड़तोड़ कार्रवाई।
02 डीसीएम में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 44 राशि गोवंश बरामद।
अन्तर्राज्यीय 05 शातिर पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे।
जनपद सुल्तानपुर से गोवंशों को वाहनों में लाद वध हेतु ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल।
पुलिस से बचने के लिए वाहनों के ऊपर भूसी भरी लाद रखीं थी बोरियां।
थाना सैयदराजा पुलिस को नौबतपुर के पास से मिली सफलता।
चन्दौली
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध शराब, मादक पदार्थ व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उ0प्र0 की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक दो अलग अलग डीसीएम मे लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान गोवंश लदे दोनो डीसीएम को पकड़ लिया गया । पुलिस को चकमा देने की नीयत से पशु तस्करों द्वारा डीसीएम वाहनों के ऊपर धान की भूंसी लादकर उसके ऊपर त्रिपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मुंह व पैर बांधकर लादा गया था दोनो वाहनों से कुल 44 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा गिरोह के पांच शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही।
नाम पता अभियुक्तगण-1.मासूक पुत्र आजम निवासी हसनपुर थाना कुड़ेवार जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 30 वर्ष।
2.मुकेश पुत्र राम खेलावन निवासी पूरे गुलालयासी का पुरवा थाना कूड़ेवार जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 32 वर्ष।
3.कादिर खान पुत्र मो0 उमर निवासी कोल्हुआ कौरा थाना बेवाना जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 24 वर्ष।
4.रफीक पुत्र शाबिर निवासी केतारपुर शुकुलबाजार जिला अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष।
5.विवेक कुमार पुत्र दीपचन्द निवासी रामपुर थाना लम्हुआकला जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 18 वर्ष।
पूछताछ करने पर मासूक पुत्र आजम निवासी हसनपुर थाना कुड़ेवार जिला सुल्तानपुर द्वारा बताया गया कि यह सभी जानवर जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले परवेज अख्तर उर्फ शम्मू निवासी खैराबाद थाना मुसाफिर खाना जनपद सुल्तानपुर द्वारा मुसाफिर खाना से लदवाकर पुलिस से बचने के लिए वाहनों के ऊपर धान की भूंसी की बोरी रखवा दिये और इन पशुओं को वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े लिये गये।
पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 199/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429,419,465 भा.द.वि. थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
बरामदगी का विवरणः-
1. 44 राशि गोवंश (12 गाय व 32 राशि साड़) जिसमे दो राशि गाय व 05 राशि साड़ मृत दशा मे
2. डीसीएम नं0 UP44T9843
3. डीसीएम नं0 UP42AT6637
बरामदगी मे संतोष कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली, निरीक्षक- अशोक कुमार मिश्रा, उ0नि0 जमीलुद्दीन खान , हे0का0 रत्नेश पाण्डेय, हे0का0 जयप्रकाश सिंह, का0 अजय पटेल, का0 देवेन्द्र मौर्या, का0 अजीत मिश्रा, मनोज चौधरी, का0 राहुल गुप्ता।