विभिन्न विभागो ने इन्स्टाल लगाकर दी योजनाओ की दी जानकारी
चहनियां
खण्डवारी देवी इंटर कालेज के खेल मैदान में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में एडीएम, सीडीओ, सीएमओ, डीपीआरओ ने शिरकत किया । कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के द्वारा इन्टाल लगाकर विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी और लाभ बताया गया। दर्जनो आवास प्राप्त लाभर्थियो को पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल व एसडीएम/खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने चाभी सौपी। पूर्व जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आगनबाडी, शिक्षा विभाग, जल मिशन योजना, उज्जवला योजना आदि के तहत लगाये गये इंस्टाल के योजनाओ के विषय मे जानकारी दी व लाभ भी बताया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओ ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया ।
आशा, आगनबाडी की विशेषता बताई व लडका लडकी मे कोई अंतर नही को लेकर जागरूक किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि हमारा संकल्प कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो तक सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है । ताकि लोग इसका लाभ ले सके । पूर्व सरकारों में योजनाएं तो चलती थी किन्तु कुछ लोगो तक ही सीमित रहती थी । आज हर वर्ग के लोगो को लाभ मिल रहा है । इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, सूर्यमुनि तिवारी, प्रमुख अरुण जायसवाल, बीडीओ दिव्या भारती, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रितेश कुमार, एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, संतोष मिश्रा, आनन्द यादव, जागृति यादव, मनोज कुमार,बिद्या देवी, कमलेश सिंह, प्रधान साबित्री देवी आदि उपस्थित थे ।