महाकुंभ को देखते हुए डीआरएम ने स्थली निरीक्षण कर दिए निर्देश
चन्दौली/डीडीयू नगर
डीडीयू स्टेशन पर महाकुंभ पर होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर तैयारियां शुरू है। इस दौरान डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को श्रद्धालुओं के ठहरने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश निर्देश दिया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आगामी महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ संभावित है। इसको लेकर रेल प्रशासन तैयारी में जुटा है। इस दौरान शनिवार की सुबह डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता शाखा धिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन के समीप साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा श्रद्वालुओं के ठहरने वाले स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, पेयजल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में डीडीयू स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट के समीप श्रद्धालुओं के ठहरने का स्थल निर्धारित कर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश डीआरएम ने दिया। वहीं सेकेंड एंट्री गेट पर बैगेज स्कैनर लगाने के लिए शेड निर्माण को लेकर निर्देशित किया। बताया कि श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा मुहैया हर हाल में बेहतर होना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ कमान्डेंट जेथिं बी राज, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत आदि शामिल रहे।