
चन्दौली/चहनियां

सैदपुर तिरगाँवा गंगा नदी पर निर्मित रामकरन सेतु पर बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों के संचालकों द्वारा मोरंग बालू की अवैध मंडी लगाए जाने से स्कूली छात्रों, व्यापारियों सहित आम जनों को हो रही दिक्क़तों से नाराज युवा संघर्ष मोर्चा आगामी दिनों में बृहद आंदोलन करने पर विचार करने लगा है।
सैयदराजा, नौबतपुर, चंदौली, सकलडीहा, नईबाजार, धानापुर, चहनियां के रास्ते तीन सौ से चार सौ फ़ीट मोरंग बालू लादकर बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर सैदपुर तिरगाँवा पुल पर पहुंचकर पुलिस बैरियर से पुल के बीचोबीच तक अवैध बालू मंडी लगा लेते है। यह मंडी सुबह पांच बजे से ग्यारह बजे तक रहती है। जिसमें दर्जनों बिचौलिए व दलाल बालू बिकवाने का काम कराते है। कई बार इसी कारण दुर्घटना भी हो चुकी है। वहीं पुलिस बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी मुक दर्शक बने रहते है। शुक्रवार को एक राहगीर द्वारा जाने के लिए बोगा ट्रैक्टर को एक साइड करने के लिए कहने पर विकास मौर्या नामक बोगा संचालक पुलिस कर्मियों के सामने ही उससे उलझते हुए कहा कि हम लोग इसी के लिए जगह जगह पैसा देते है। इस बात की सूचना पाकर युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेन्द्र पाण्डेय कवि ने पत्र प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि बोगा संचालकों द्वारा कई बार पत्रकारों व आम राहगीरों के साथ किया गया इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है और अगले कार्य दिवसों में तहसीलदार, एसडीएम, एसपी व जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक देते हुए इस अवैध बालू मंडी को समाप्त करने के लिए बृहद आंदोलन किया जायेगा।