रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कालेज में छात्र छात्राओं को जागरूक करते क्षेत्राधिकारी व बलुआ इंस्पेक्टर
चहनियां
रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कालेज में नशा मुक्ति व यातायात जागरूकता अभियान को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया । गोष्ठी के माध्यम से बच्चो को जागरूक किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय ने कहा कि हम सभी लोगो को यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए । दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहने नही चलना चाहिए । आपलोग देख रहे है कि बिना हेलमेट के आये दिन दुर्घटना हो रही है । मार्गो पर गति के नियंत्रण वाहनों की गति का नियंत्रण रखें । ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज अनियंत्रित सवार के कारण होती है । कहा कि समाज मे नशा एक अभिशाप है ।
नशा करने से सामाजिक हनन तो होती ही है साथ ही परिवार भी टूटता है । नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले दुर्घटना के शिकार होते है । बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा ने कहा कि यातायात के नियमो का उलंघन भी एक बड़ा कारण है । यातायात के निर्देशों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी । वाहनों का परिचालन रो में करे । जो नियमो का पालन नही करते है ऐसे लोगो पर कानूनी शिकंजा कसा जाता है । इस दौरान चौकी प्रभारी अमित सिंह, अरबिंद सिंह, शमीम अहमद, विनोद सिंह, सन्तोष सिंह, बिजय सिंह, राजू यादव, संदीप पाल, अरुण सिंह, कमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन सिंह व संचालन प्रमोद सिंह ने किया ।