चन्दौली/चहनियां
बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला के सेमरी घाट पर मिले युवक के शव की शिनाख्त अदलहाट मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती शेरपुर निवासी पवन प्रजापति (19 वर्ष ) के रुप में हुयी। मृतक के पिता समेत आये परिजनों ने शव को देखकर उसकी मोबाइल, सिम व उसके पहनावे से उसकी पहचान किया।
शिनाख्त करने परिवार जनों के साथ आये पिता राजकुमार प्रजापति ने बताया कि मृतक पवन चार भाई बहनों अजय, पवन शुभम व अंजली में दूसरे नंबर का था। यह घर के पास एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई के साथ साथ कंप्यूटर सीख रहा था। बीते बुधवार को शाम चार बजे कंप्यूटर पढ़ने के लिए घर से निकला लेकिन घर वापस नहीं आया। उसी दिन शाम 6:49 बजे उसकी बहन से मोबाइल पर बात हुयी लेकिन 6:55 पर फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ़ हो गयी थी। जिसके बाद से खोजबीन करते हुए अदलहाट थाने में गुमसुदगी दर्ज कराया था। कल समाचार पत्रों में छपी खबर के आधार पर बलुआ पुलिस से संपर्क करके शव का शिनाख्त किया और चौकी प्रभारी मारूफपुर अभिषेक शुक्ला के साथ सेमरी घाट पर पहुंचकर कपड़ों व मोबाइल आदि को देखा।