पुलिस के संरक्षण में चलती है अवैध बालू मंडी। सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का राजस्व नुकसान!
चन्दौली/चहनिया
इनके चपेट में आने से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, व्यापारी व आमजन हो रहे है घायल
बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर तिरगाँवा सहित आसपास के गाँवों में इन दिनों बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों का उत्पात सिर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार की सुबह मोरंग बालू गिराकर टांडा रोड पर तेज गति से जा रहे एक बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर के धक्के से मारूफपुर में पढ़ने जा रहे दो बच्चे शैलेन्द्र व उसकी बहन अर्चना बुरी तरह घायल हो गये। इन सबसे इतर पुलिस मुक दर्शक बनी हुयी है।
सैयदराजा नौबतपुर से चंदौली, सकलडीहा, नईबाजार, धानापुर, चहनियां के रास्ते 300-400 फ़ीट मोरंग बालू लादकर मारूफपुर तिरगाँवा पुलिस बैरियर पार करके सैदपुर पक्के पुल पर अवैध मंडी लगा बिचौलियों और दलालों के माध्यम से बालू बेचने का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है। पुल पर अवैध मंडी लगा रहे ये बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर आये दिन लाखों रुपये का राजस्व विभाग को चुना लगा रहे है और दुर्घटना का सबब बने हुए है। बुधवार को दो स्कूली बच्चे इनके चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये है।
सब कुछ जानते हुए भी पुलिस बल और खनन विभाग की चुप्पी लोगों को भारी पड़ रही है। बोगा संचालकों की माने तो इसके लिए वे रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों व चौकियों सहित डायल 112 के सिपाहियों को एक निश्चित राशि देते है। ऐसे में इनपर किससे कार्यवाही की अपेक्षा किया जाय यह यक्ष प्रश्न बन गया है। स्थानीय लोगों शिवम, अमन, साहिल, कृष्ण कुमार, रविकांत, आयांश, अंकित आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों पर रोक रोक लगाने की मांग किया है अन्यथा इसके विरुद्ध सड़क पर उतरने का संकल्प लिया है।