Ghazipur news: खानपुर मॉक ड्रिल कर शांति व्यवस्था कायम रखने की पुलिस ने की अपील
– Advertisement –
रिपोर्ट अंकित मिश्रा
खानपुर।।बुधवार की सुबह को पुलिस ने खानपुर बाजार से होते हुए, बहेरीडगरा के बाद साथ मिश्रित आबादी में मॉकड्रिल कर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव के साथ साथ चौकी प्रभारी मौधा वासुदेव प्रसाद के साथ, उपनिरीक्षक बलवंता व पुलिस बल भी मौजूद रहा।थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव के अगुवाई में खानपुर बाजार समेत, बहेरी होते हुए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मार्क ड्रिल कर लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।थानाध्यक्ष ने अधिनस्तों को आदेश दिए कि दंगे जैसी स्थिति में हमें खुद को हर वक्त तैयार रखना है। साथ ही गणमान्य लोगों के सहयोग से समाज में शांति व्यवस्था को कायम रखने का हर संभव प्रयास है। उन्होंने लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से कहा कि शहर का जागरूक तबका आंख और कान बनकर पुलिस का सहयोग करें। शांति व्यवस्था से ही समाज व देश की तरक्की संभव हैं।।
– Advertisement –