मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी
चन्दौली
समाजवादी पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली का घेरॉव किया। आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस सपा नेत्री के दबाब में आकर कार्रवाई के बजाय टालमटोल कर रही है। शीघ्र मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार प्रजापति बीते शुक्रवार को बाइक से तहसील का कार्य कर घर जा रहे थे। इसी बीच चहनिया की ओर से आ रही सपा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गार्गी सिंह पटेल की वाहन से अधिवक्ता की टक्कर हो गयी। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सपा नेत्री ने अधिवक्ता के प्रति सहानभूति जताने के बजाय कोतवाली पहुंचकर अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंच गयी। मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं को भी अनाप सनाप कहा। यही नही कोतवाली पुलिस भी सपा नेत्री के पक्ष में खड़ा रही। पांच दिन बाद भी कोई कार्रवाई नही होने पर अधिवक्ताओं ने थाने पहुंचकर कोतवाल का घेरॉव किया। सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग किया। चेताया कि शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे। इस मौके पर घेरॉव करने वालों में बार अध्यक्ष अंगद कुशवाहा,महामंत्री उमाशंकर, डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष मनोज पांडेय,नितिन तिवारी पंकज कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, महामंत्री उपेन्द्र नारायण सिंह, सुभाष सिंह, जनार्दन मिश्रा,प्रभुनारायण सिंह,राजकुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।