पीडीडीयू
डीडीयू रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट श्री जेथिन बी राज के निर्देशानुसार तथा रेलवे सुरक्षा बल,डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में रविवार को उप निरीक्षक अमरजीत दास साथ महिला आरक्षी आलूबिल्ली पार्वती के द्वारा डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03-04 पर गस्त करने के दौरान सुबह करीब 09:15 बजे प्लेटफार्म 03 के दिल्ली छोर पर एक लड़की अकेले घूमते हुए पाई गई जिसपर संदेह होने पर प्रेमपूर्वक उसके स्वेच्छानुसार रेसुब पोस्ट डीडीयू पर लाकर महिला आरक्षी के द्वारा काउन्सलिंग करने पर उक्त लड़की ने अपना नाम बताते हुए बताया की वह चंदौली जनपद के बलुआ थाना की निवासी है और साथ ही साथ बताया कि घर में मां पिता द्वारा डांट फटकार के कारण बिना बताए घर से चली आई है। बाद उक्त लड़की के पिता रेलवे सुरक्षा बल थाना उपस्थित हुए जिन्हे समझाने बुझाने के बाद उक्त लड़की को उसके पिता को हवाले किया गया। लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी उनके डांट से नाराज हो कर घर से भाग कर यहां आ गई थी परंतु आरपीएफ की सतर्कता और पहल के कारण उनकी बच्ची उनके घर की इज्जत उनके घर लौट रही है।