जिले

सावधान : अवैध तरीके से संचालित हो रहे थे सावरण, सुमन, एसजी व एसके पैथालाजी, स्वास्थ्य विभाग किया सील

Chandauli news :  जिले का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर मानक के विपरीत व अवैध तरीके से संचालित हो रहे पैथालाजी सेंटरों के खिलाफ सख्ती के मूड में दिखा. एडिशनल सीएमओ डा.आरबी शरण के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को चंदौली जिला मुख्यालय पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसमें जिला अस्पताल से सटे सुमन डायग्नोटिक सेंटर के अलावा एस के पैथालाजी, सावरण स्कैन डाग्योनिस्टक सेंटर, एसजी पैथालाजी पर चिकित्सक नदारद मिले. साथ ही कई मानकों में खामियां दिखीमिली. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए सभी सेंटरों को सील कर दिया.

दरअसल स्वास्थ्य विभाग को लगातार जिला मुख्यालय पर बिना चिकित्सक के फर्जी तरीके से पैथालाजी व डायग्नोस्टिक सेंटरों के संचालन की शिकायत मिल रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरबी शरण के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंटरों पर चिकित्सकों की उपस्थिति के साथ ही मानकों को चेक करने लिए छापेमारी की.

स्वास्थ्य विभाग ने अभियान की शुरुआत जिला अस्पताल के समीप सुमन डायग्नोस्टिक सेंटर से की. अनियमितता पाए जाने पर सेंटर का संचालन रोक दिया. इसके अलावा कई मुख्यालय के सबसे प्रतिष्ठित सेंटर सावरण स्कैन डाग्योनोस्टिक और एसजी व एस के पैथालाजी, पहुँची. यहां बिना डॉक्टरों के ही मरीजों की जांच की जा रही थी.

इन सेंटरों पर व्याप्त खामियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल सभी सेंटरों के शटर डाउन कराते हुए सरकारी सील तक लगा दी. इसके अलावा सभी सेंटरों के संचालकों द्वारा आवश्यक कागजातों को तलब किया और चेताया कि दोबारा बिना अनुमति और मानक को पूरा किए सेंटर का संचालन पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

 इस संबंध में एडीशनल सीएमओ डा.आरबी शरण ने बताया कि शासन के निर्दश पर पैथ लैब व डायग्नोस्टिक सेंटरों की पड़ताल की जा रही है. बुधवार को चंदौली मुख्यालय स्थित सावरण समेत चार सेंटरों पर छापेमारी की गई. डाक्टरों की अनुपस्थिति सहित अन्य मानकों पर खरे नहीं उतरे. जिसके बाद सील करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?