जिले

अपर निदेशक ने तीन चिकित्सक सहित नौं के वेतन रोकने का दिया निर्देश

– Advertisement –

ब्युरो रिपोर्ट,आदर्श दुबे
राजगढ़:- अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर आर पी पांडे ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन चिकित्सक, दो फार्मासिस्ट,चार स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। चिकित्सक एवं कर्मचारियों की गैर हाजरी से नाराज एडी ने अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया, साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा है। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई। CHC पर कार्यरत एक चिकित्सक के आवास पर पिछले दिनों अप्रशिक्षित बाहरी लड़कों के द्वारा एक मरीज को इंजेक्शन लगाने का वीडियो वायरल हुआ था। जब यह वीडियो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के यहां पहुंचा तो वायरल वीडियो को देखकर स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत एक्शन लिया।। खबर को संज्ञान लेते हुए अपर निदेशक डॉ आर पी पांडे ने सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर पवन कुमार, डॉ अनूप सिंह, डॉक्टर अजीत केसरवानी, फार्मासिस्ट वी वी सिंह, पंकज, एनएमए रमेश चंद्र, स्टाफ नर्स दीपा पाल, बीएएम संदीप रंजन, अवधेश कुमार सहित कुल 9 लोग अनुपस्थित रहे। एडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रुकते हुए नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान मरीज को पीने के लिए शुद्ध ठंडा पेयजल, साफ सफाई दवाइयों का वितरण संतोषजनक पाया गया । क्षेत्र में फैल रहे संचारी रोगों की रोकथाम, साफ सफाई ,जीवन रक्षक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दवा वितरण केंद्र, जनरल वार्ड, जच्चा बच्चा केंद्र, जांच केंद्र, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय सहित अभिलेखों का निरीक्षण किया और अप्रशिक्षित लड़कों से अपने आवास पर मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर अजीत केसरवानी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आइंदा ऐसी शिकायत न मिलने पाए,अगर शिकायत मिली तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?