Chandauli news :राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सम्मान समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, महिला बिल को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना
Chandauli : केंद्रीय भारी उधोग मंत्री और चंदौली सांसद महेन्द्रनाथ पाण्डेय शनिवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान दीनदयाल नगर में आयोजित कवि रामधारी सिंह दिनकर समिति द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने महिला बिल को लेकर खुशी जाहिर करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मतदान के लिए सदन में उपस्थित था. जो 27 वर्षो से चिर प्रतीक्षा के बाद देश की आधी आबादी को समुचित प्रतिनधित्व मिला है. ये काम देश के मजबूत नेता मोदी जी ही कर सकते है, और उन्होंने ऐसा करके दिखा भी दिया है. आशा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय के बाद देश के नीतियों को बनाने में आधी आबादी प्रमुख और अग्रिम भूमिका निभाएगा.
इस दौरान राहुल गांधी द्वारा दिये गए बयान पर की सरकार चाहे तो कल से ही महिला बिल लागू हो सकता है, पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबको संवैधानिक प्रकिया का ज्ञान है. सरकार की मंशा ही है, तभी बिशेष सत्र बुला करके इस बिल को पास कराया गया है. कभी जो लोग बिल फाड़ा करते थे. उन्होंने भी इसका समर्थन किया है. इसके लिए सवैधानिक प्रकिया है. शीघ्र ही लागू हो जाएगी. राहुल जी को मालूम है. अगर नही मालूम तो सविधान, कानून विदों से राय लेनी चाहिए.