
चन्दौली

शुक्रवार को अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में ग्राम सभा धूस खास के ग्राम सचिवालय पर खुशी की उड़ान संस्था के सहयोग से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किशन वर्मा बाल सरंक्षण अधिकारी चन्दौली, दीक्षा अग्रहरी महिला
कल्याण अधिकारी, सारिका दूबे अध्यक्षा खुशी की उड़ान, देव जायसवाल सचिव,खुशी की उड़ान,
व्यापार मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त अग्रहरी,उद्यमी अवतार सिंह, खुशी की उड़ान के समस्त कार्यकर्तागण, ग्राम प्रधान धूस खास, भारी संख्या में ग्रामीण तथा पी०एल ०वी ०मौजूद रहे।

किशन वर्मा बाल संरक्षण अधिकारी चन्दौली द्वारा बाल संरक्षण के बारे में तथा महिला एवं बालकों के सर्वांगीण विकास में सरकार की भूमिका के बारे में बताया गया। दीक्षा अग्रहरी ने महिलाओं के अधिकार एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। उक्त जागरूकता शिविर में बुजुर्गों एवं असहायों को कम्बल वितरण अवतार सिंह के द्वारा किया गया जिसमें गरीबों तथा असहायों को ठंढ से बचाए जाने में मदद मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली द्वारा बुजुर्गों एवं महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का
संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री सारिका दूबे द्वारा किया गया।