Blogउत्तर प्रदेशचंदौली

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 23 दिसम्बर,को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जायेगा

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देश के क्रम में फसल अवशेष(पराली) ना जलाए जाने के संबंध में एवं प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली आकस्मिक क्षतिपूर्ति हेतु व्याख्यान/संगोष्ठी का होगा आयोजन

चंदौली

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (एस.एम.ए.ई.) (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपदीय किसान मेला /किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम जनपद स्तर पर दिनांक 23 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 11:00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र,
परिसर में आयोजन किया जायेगा।इसी क्रम में विकास खण्डों भी मेले का आयोजन किया जाएगा।

किसान मेले में कृषि कृषि सहकारिता, यूपी एग्रो,पशुपालन विभाग,ग्राम विकास विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग, मंडी समिति,वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, मत्स्य विभाग,खादी ग्रामोद्योग, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम, आदि के द्वारा अपने-अपने विभागीय गुणवत्तापरक प्रदर्शनी व स्टाल लगायें जायेंगे एवं अपने विभाग से सम्बन्धित सामग्री / उपकरणों को प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु उपलब्ध करायेंगे। जनपद स्तरीय किसान मेले में उन्नतशील बीज, कृषि रक्षा उपकरण यंत्र आदि पर विभागीय योजना में देय अनुदान की सीमा तक निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप छूट तथा जानकारी दी जाएगी।विभिन्न विभाग निशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले कृषि निवेशों का वितरण भी किसान मेले में करेंगे ताकि किसानों को अनुदान का सीधा लाभ प्राप्त हो सके।

किसान मेले में कृषि विश्वविद्यालय,कृषि विज्ञान केंद्र, इफको,कृभको, इंडोगल्फ आदि उर्वरक निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधि विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे।मेले में किसानों की मौखिक एवं लिखित शिकायत प्राप्त की जाएगी तथा इसका विवरण शिकायत पंजिका में अंकित किया जाएगा।प्राप्त शिकायतों का संबंधित विभाग के प्रमुख अधिकारी यथासंभव निराकरण करेंगे।

किसान मेले में फसल अवशेष ना जलाए जाने के विषय में माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एक व्याख्यान वार्ता भी रखी जाएगी। किसान मेले में प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली आकस्मिक क्षतिपूर्ति हेतु एक व्याख्यान रखा जाएगा जिससे ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों को इस विषय में विस्तृत जानकारी मिल सके। मेले में किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी।जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है उन कृषकों को इन गोष्ठियों में किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?