जिले
Chandauli news : एक दर्जन निरीक्षकों का तबादला, सुरेंद्र यादव बने यातायात प्रभारी
![](https://samacharaajkal.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231122-WA0050-1024x855.jpg)
Chandauli news : चंदौली एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने 24 घंटे के अंदर एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाया है.कानून व्यवस्था के मद्देनजर एक दर्जन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते नवीन तैनाती दी गई. जिसमें निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक यातायात बनाया गया है. वहीं विनीत मोहन पाठक को यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई. जबकि धीरेंद्र प्रताप सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक बने है. इसके अलावा 9 अन्य निरीक्षकों को पुलिस लाइन से अपराध शाखा विवेचना सेल भेजे गए हैं.
![](http://thenewspoint.co.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231122-WA0050-1024x855.jpg)