जिले

Chandauli News : निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

– Advertisement –

Chandauli News – कमालपुर।स्थानीय कस्बा में गुरूवार की शाम 7बजे अवही निवासी सोनी अंसारी पति खुर्सीद अंसारी उम्र अठाइस साल अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर कमालपुर में स्थित मंशा हॉस्पिट(Mansha Hospitals kamalpur) में प्रसव हेतु भर्ती कराया जहा डॉक्टर ने जांच के लिए सकलडीहा भेजा। जाँच कराकर मरीज पुनः जब वापस हॉस्पिटल आया तो डॉक्टर ने रात में 9 बजे ऑपरेशन द्वारा बच्चा पैदा कराया। जहाँ बच्चा स्वस्थ एवं दुरुस्त पैदा हुआ जिससे उसके परिजन खुशी से झूम उठे। पर कुछ ही समय बाद चिकित्सक परिजन को बिना कुछ बताये उसे अपने यहां आईसीयू में डाल कर कहा कि बच्चा ठीक ठाक है लेकिन रात में अस्पताल का कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर आईसीयू में नही गया। केवल दरवाजे के बाहर पिता वही बैठ रात गुजार रहा था। भोर में जब 3बजे डॉक्टर आईसीयू में गया तो परिजन को बताया कि बच्चे की हालत गम्भीर है उनको तुरन्त आगे की गैर अस्पताल ले जाइए।

वही डॉक्टर के कहने पर परिजन द्वारा आगे ले जाने पर वहां गैरअस्पताल के चिकित्सक द्वारा बताया गया कि बच्चे की मृत्यु 2 घंटे पहले ही हो चुकी है। परिजन का आरोप यह भी है की मंशा हॉस्पिटल के आईसीयू का दरवाजा खोला तो अंदर का कमरा बहुत ही अधिक हिट था और में किसी का प्रकार का हलचल नही था। जिसके बाद परिजन वही मृत बच्चे को बाहर रखकर हंगामा करने लगे । जिसकी लहर आग की तरह फैल गयी। हंगामा देखकर डॉक्टर मौके से फरार हो गया

सीएमओ ने लिया संज्ञान

मिली जानकारी के अनुसार नवजात की मौत के मामले को चन्दौली सीएमओ(CMO Chandauli) ने संज्ञान में लिया वहीं त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच टीम गठित की है,जांच में यदि डॉक्टर दोषी पाए जाते है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

Report : Arun Kumar

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?