Youtube Latest Update 2023 : लो यूट्यूब ने सबकी बात मानकर यह कमाल का अपडेट दे दिया
– Advertisement –
Youtube Latest Update 2023 : नमस्कार दोस्तों यूट्यूब पिछले कई दिनों से लगातार नए नए अपडेट नए नए फीचर अपने यूजर को अपने प्लेटफार्म पर दे रहा है ऐसे में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो को लेकर के बहुत सारे यूट्यूब को यूजर ने फीडबैक दिया था कि जब भी हम अपनी वीडियो को अपलोड करते हैं तो एक ही सेक्शन में Long Video और शॉर्ट वीडियो Short Video हो जाता है जिसके वजह से चैनल बहुत ही खराब देखने में लगता है
अब इसको लेकर के यूट्यूब में एक नया अपडेट जारी किया है और आज किस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले हैं यूट्यूब के इसी नए अपडेट के बारे में जो अब आपको आज के तारीख में यूट्यूब पर देखने को मिल रहा है ऐसे तो पिछले कई दिनों में लगातार अब तक 15 से 20 नए अपडेट दे दिया है मैंने आज पोस्ट में आपको इस नए अपडेट के फायदे के बारे में बताने वाला हूं जो यूट्यूब यूजर के लिए बहुत ही बेहतरीन है।
Youtube Latest Update 2023 ,यूट्यूब में आया ऐसा अपडेट सब का टेंशन खत्म
यूट्यूब को लगता है यूट्यूब के ही यूजर फीडबैक दे रहे थे कि यूट्यूब पर अलग तरीके से शॉर्ट वीडियो का अलग सेक्शन होना चाहिए और लंबी वीडियो का अलग सेक्शन होना चाहिए क्योंकि जब हम शॉर्ट वीडियो और लंबी वीडियो एक ही चैनल पर अपलोड करते हैं तो दोनों वीडियो को एक साथ हो जाने के कारण से चैनल बहुत ही खराब लगता था जिससे यूजर को देखने में चैनल का इंटरफ़ेस उसका लुक अच्छा नहीं लगता था इसको लेकर के यूजर नहीं यूट्यूब को बहुत सारे फीडबैक दिए हैं जिससे बात यूट्यूब ने अपने यूजर के बाद को मानते हुए यूट्यूब पर अब दो नए सेक्शन जारी कर दिए हैं जिसमें आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर मिल गया है।
YouTube Short सेक्शन अब अलग दिखाए देगा
अब मैं आपको यूट्यूब के आज के फीचर के बारे में बताता हूं जो यूट्यूब में इसको लाइफ किया है और यह बहुत ही बेहतरीन फीचर है। जी हां दोस्तों अब यूट्यूब में आपको शॉर्ट वीडियो की अलग सेक्शन और लंबी वीडियो की अलग सेक्शन देखने को मिलेगी इसके साथ ही अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर जब भी कोई लाइव वीडियो चलाते हैं तो लाइव वीडियो जितनी है आपकी और लाइव वीडियो भी आपके यूट्यूब चैनल पर एक अलग से सेक्शन में दिखाई देगा।
पहले अगर एक ही चैनल पर शॉर्ट वीडियो ऑल लोंग वीडियो अपलोड करते थे इसके साथ ही जितनी भी लाइव वीडियो थी एक ही में देखने को मिलता था जिसके वजह से यूजर को चैनल पर विजिट करने के बाद चैनल का इंटरफेस बहुत ही खराब देखने को मिलता था इस वजह यूजर चैनल को सपोर्ट नहीं करता था उसपर एक्टिव नहीं रहता था और यूजर को अपने कंटेंट को खोजने में भी उसे प्रॉब्लम होती थी। जैसा कि नीचे आपको स्क्रीनशॉट देख रहा है इससे आप पता कर सकते हैं कि अब आपकी यूट्यूब चैनल में कुछ नए अपडेट आ गए हैं और आपका यूट्यूब चैनल का कुछ इंटरफ़ेस नीचे के स्क्रीनशॉट में जैसा दिख रहा है कुछ इस तरीके का दिखने वाला है।
अगर आपको अभी तक यूट्यूब का यह अपडेट नहीं मिला है तो आप अपने यूट्यूब को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के अपडेट जरूर कर ले अपडेट करने के बाद आपको यह फीचर मिल जाएगा जहां पर आप देख पाएंगे कि शॉर्ट वीडियो ऑनलाइन वीडियो की अलग-अलग सेक्शन इसके साथ ही लाइव वीडियो की अलग से सन दिखाई देगा।
आपको यह जानकारी कैसा लगा और भी ऐसे यूट्यूब के अपडेट मोबाइल टिप्स ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए आप हम से Whatsapp पर जुड़े रहे या पोस्ट अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी हो सके।
Also Read :
– Advertisement –