Ghazipur news: फर्जी नम्बर प्लेट लगी ब्रेजा से 576 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद
– Advertisement –
गाजीपुर। अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना पुलिस ने 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन के दौरान देवल बैरियर से 20 मीटर पहले ग्राम देवल थाना गहमर जनपद गाजीपुर से मिली।
अभियुक्त शाहिल कुमार पुत्र श्यामता राय निवासी ग्राम लालबहादूर शास्त्रीनगर नन्द गांव थाना शास्त्रीनगर जिला-पटना (बिहार) के कब्जे से 12 पेटी कुल (576 पाउच) 8 पीएम अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 103.68 लीटर तथा एक वाहन विटारा ब्रेजा रजि. संख्या जेएच 01 सीके 9891 बरामद किया गया। वाहन के नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर को ई-चालान एप के माध्यम से मोबाईल से देखा गया तो उपरोक्त वाहन पंकज विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड नं0 20 भागलपुर टडवा दिखाया। उससे मोबाईल पर वार्ता किया गया तो वाहन स्वामी पंकज विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी वर्तमान समय में उसके यहां खड़ी है। ब्रेजा तथा अवैध शराब को कब्जे में लेकर पुलिस ने अभियुक्त का चालान न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिल टीम में उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द चौकी प्रभारी देवल मुख्य आरक्षी सुभाष कुमार तथा आरक्षी विनोद गौड़, मनोज कुमार, शिवकुमार पाल तथा अंकित कुशवाहा चौकी देवल थाना गहमर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
– Advertisement –