https://www.fapjunk.com https://fapmeister.com
बलुआ पुलिस से नाराज पीठाधीश्वर करेंगे आमरण अनशन | Samachar aaj kal
Sunday, December 10, 2023
spot_img
HomeBlogबलुआ पुलिस से नाराज पीठाधीश्वर करेंगे आमरण अनशन

बलुआ पुलिस से नाराज पीठाधीश्वर करेंगे आमरण अनशन

-

पीठाधीश्वर बाबा विनय दास की फोटो

चन्दौली

मारूफपुर स्थित राम जानकी मंदिर ठाकुर वाड़ी बाबा कीनाराम वैष्णो मठ रामशाला मारूफपुर के राजस्व ग्राम मझीलेपुर में स्थित आराजी नंबर चार पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जारी सीजेएम के स्थगन आदेश के बावजूद हुए निर्माण कार्य को सुचना देने के बावजूद बलुआ पुलिस द्वारा ना रुकवाने और ना हटवाने से नाराज मठ ट्रस्ट ने बैठक किया जिसमें पीठाधीश्वर ने कार्तिक मास शुक्ल पक्ष एकादशी यानि आगामी 23 नवंबर से मारूफपुर पुलिस चौकी गेट के सामने आमरण अनशन करने का निर्णय किया है।
बलुआ पुलिस के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर आमरण अनशन का निर्णय करने के सम्बन्ध में बैठक के बाद पत्र जारी करते हुए मठ ट्रस्ट के प्रबंधक रामकृष्ण सिंह अलगु ने कहा कि एक तरफ केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सनातन धर्म व धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए अनेक दावा कर रही है। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवा रही है। वहीं बलुआ पुलिस के मारूफपुर पुलिस चौकी की मिलीभगत से धार्मिक स्थल राम जानकी मंदिर ठाकुर वाड़ी बाबा कीनाराम वैष्णो मठ रामशाला के सैदपुर सड़क के किनारे राजस्व ग्राम मझीलेपुर आराजी नंबर चार की भूमिधरी पर एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण करते हुए रात को चोरी चुपके से निर्माण करा दिया जा रहा है। जबकि उक्त भूमिधरी पर सीजेएम चंदौली का स्थगन आदेश भी है। जिसे बलुआ पुलिस और चौकी मारूफपुर को दो माह पूर्व ही तामिल भी करा दिया गया था। नया निर्माण कार्य हटवाने के लिए कहने पर चौकी प्रभारी मारूफपुर इसे अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे है।इसी से क्षुब्ध होकर मठ ट्रस्ट के पदाधिकारी व अन्य संत महात्मा पीठाधीश्वर बाबा विनय दास जी के नेतृत्व में आगामी 23 नवंबर से आमरण अनशन करेंगे। किसी अनहोनी के लिए बलुआ पुलिस की चौकी मारूफपुर के लोग जिम्मेदार होंगे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Recent Posts