जिले

लोकसभा चुनाव 2024 : जानिए कौन है सपा प्रत्यासी और पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह

Chandauli news : समाजवादी पार्टी ने चन्दौली लोकसभा क्षेत्र अपना कैंडिडेट उतार कर सभी अटकलों पर विराम लग दिया है. सपा ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके वीरेंद्र सिंह का लंबा राजनीतिक सफर रहा है. इस दौरान कांग्रेस, सपा और बसपा समेत कई राजनीतिक दलों का दामन थाम चुके हैं. पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद जिले में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.

विदित हो कि वीरेंद्र सिंह ने चिरईगांव विधानसभा सीट से 1996 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इसके साथ ही उनके राजनैतिक करियर की शुरुआत मानी जाती है. पार्टी में विभाजन होने पर लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी के नाम से बने दल में शामिल हो गए थे. उन्होंने कई साल तक अपनी स्वतंत्र राजनीति की, लेकिन 2003 में चिरईगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की और दोबारा विधानसभा में पहुंचे. बहुजन समाज पार्टी के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह के प्रयासों से 2012 में एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. दिग्विजय सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कराकर उनकी कांग्रेस पार्टी में वापसी का रास्ता साफ किया था. 2012 चुनाव के बाद उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी छोड़ दिया और 2017 में फिर से बसपा में चले गए. कुछ दिनों तक पार्टी में रहने के बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. काफी दिनों तक पार्टी में सक्रिय रहे. नगर निकाय चुनाव के पहले पार्टी के आलाकमान ने वीरेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया था. इसके साथ ही साथ उन्होंने वाराणसी नगर निगम के चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए काफी मशक्कत भी की थी.

बहरहाल तमाम जद्दोजहद के बाद समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को प्रत्यासी घोषित कर दिया है. सपा ने सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के खिलाफ क्षत्रीय प्रत्याशी को सामने लाकर राजपूत वोटों के साथ ही पीडीए के जरिये पिछड़े ,मुसलमानों और दलितों को साधने की कोशिश की है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सपा क्षत्रिय प्रत्यासी के सहारे PDA की नैया कैसे पार लगा पाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?