प्राण प्रतिष्ठा : धानापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने खून से लिखा पत्र, पीएम व सीएम का जताया आभार…
Chandauli news : जिले के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह बृहस्पतिवार को अपने समर्थकों के साथ वाराणसी स्थित अस्सी घाट के तट पर पर पहुंचे। जहां अपने रक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद पत्र लिखा।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख धानापुर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बाबा की नगरी काशी की पावन भूमि के पवित्र आसी घाट पर जहां बाबा तुलसी दास ने राम चरितमानस लिखी। उसी पवन भूमि से मैं देश के नायक प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने रक्त से धन्यवाद संदेश लिखने के लिए उपस्थित हुआ हूं, मैं अपने रक्त से धन्यवाद करना चाहता हूं। हमारे प्रधानमंत्री हमारे कार सेवकों के बहाए हुए रक्त को व्यर्थ नहीं जाने दिया, मैं रक्त से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हुं।
उन्होंने कहा कि 109 गांवों के सूर्यवंशि राजपूतों के संघर्षो का अंत कराया, उनके प्रतिज्ञा की लाज रखने के लिए जिस प्रकार से सूर्यवंशी क्षत्रियों ने प्रतिज्ञा की थी की जब तक राम लला की पुनर स्थापना नहीं होगी. तब तक न वो पैरों में जूते पहनेंगे, ना ही पगड़ी पहनेंगे और ना ही छाता का इस्तेमाल करेंगे और इस सौगंध का क्षत्रियों ने 500 वर्षों तक निर्वहन किया.
देवेंद्र सिंह ने सौगंध खाते हुए कहा की मैं जिले के धानापुर विकास खंड के गांव भदाहुँ निवासी काशी के आसी घाट की पावन भूमि पर माँ गंगा को साक्षी मान कर सौगंध खाता हूं की जिस प्रकार से बाबर के रहनुमाओं की बाबरी मस्जिग ध्वस्त करके हमने अपने राम लला की पुनर स्थापना की है. ठीक उसी प्रकार हम मुस्लिम शासकों द्वारा लगाए गए ज्ञानवापी नाम के दाग को भी हम मिटायेंगे. उसके बाद हम मथुरा में भी अपना विजय ध्वज लहरायेंगे. बता दें कि देवेंद्र धानापुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे है, साथ ही साथ वर्ष 2007 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है, एवं मोदी सरकार के 2014 के मंत्रिमंडल में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सलाहकार भी रह चुके है.