जिले

थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 15 हजार का ईनामिया गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

– Advertisement –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः18.12.2023 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-310/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम अधिनियम का वांछित ₹ 15 हजार के ईनामियां अभियुक्त सद्दाम अली पुत्र मो0शरीफ निवासी गौर मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब-23 वर्ष को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत बरकछा पहाड़ी पर पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के दाँहिने पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम अली उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस तथा मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डीलक्स वाहन संख्याःUP65EQ0969 बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
सद्दाम अली पुत्र मो0शरीफ निवासी गौर मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब-23 वर्ष।
विवरण बरामदगी —
1.एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्द व 01 अदद खोखा कारतूस ।
2.एक अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स वाहन संख्याः UP65EQ0969.
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक को0देहात-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

– Advertisement –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?