https://www.fapjunk.com https://fapmeister.com
छठ पूजा के दृष्टिगत चंदौली में यातायात डायवर्सन लागू | Samachar aaj kal
Sunday, December 10, 2023
spot_img
HomeBlogछठ पूजा के दृष्टिगत चंदौली में यातायात डायवर्सन लागू

छठ पूजा के दृष्टिगत चंदौली में यातायात डायवर्सन लागू

-

डाईवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा करें और चंदौली पुलिस का सहयोग करें।

पीडीडीयू नगर
आगामी छठ त्यौहार के दृष्टिगत सुरक्षित और सुगम आवागमन हेतु जनपद चंदौली में निम्न यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया जायेगा-
1. नो एंट्री पॉइंट-दिनांक- 19.11.2023 को नो एंट्री पॉइंट से भारी वाहनों को समय- 10.00 बजे से 22.00 बजे तक व दिनांक-20.11.2023 को समय- प्रातः 02.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक।
2. डाईवर्जन पॉइंट- 19.11.2023 को डाईवर्जन पॉइंट से सभी वाहनों को समय-14.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक व दिनांक-20.11.2023 को समय- प्रातः 02.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक।
क़स्बा पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर-
1- डायवर्जन चकिया तिराहा- चंदौली से पड़ाव की ओर व कस्बे में जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक कस्बे में प्रवेश नहीं करेंगे, व्यापारी बंधुओं से आग्रह है कि अपने सामान को एक दिन पूर्व अथवा डायवर्जन समाप्त होने के उपरांत ही कस्बे में मंगाये।
2- बैरियर मानसरोवर तालाब के उत्तरी और दक्षिणी तरफ- इस बैरियर से किसी भी प्रकार के वाहन यथा दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया सहित सभी वाहनों को रोक दिया जायेगा। सिर्फ पैदल जाने वालों को आगे जाने की अनुमति रहेगी।
3- बैरियर भूपौली मोड़- चहनिया से भूपौली की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को भूपौली बैरियर से आगे नही जाने दिया जायेगा। कस्बे में जाने के लिए सिर्फ पैदल जाने की श्रद्धालुओं सहित आमजनमानस को अनुमति रहेगी।
4- बैरियर सिटी बस स्टैंड जीटीआर ब्रिज के पास- इस बैरियर से समस्त प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को चकिया तिराहे की तरफ जाने की अनुमति नही रहेगी। सिर्फ पैदल यात्रा करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
5-बैरियर/डाईवर्जन एसबीआई बैंक के सामने- कस्बे से पड़ाव जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को एसबीआई बैंक के सामने से डाईवर्ट कर लिंक रोड से पड़ाव की तरफ भेजा जायेगा। पूजा हेतु श्रद्धालुओं के वाहनों को बैरियर के पास पूर्ण रूप से रोक दिया जायेगा। इस बैरियर के आगे सिर्फ पैदल जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
6- बैरियर/डाईवर्जन बाटी-चोखा रेस्टोरेंट- बाटी-चोखा रेस्टोरेंट के सामने लगे बैरियर से समस्त प्रकार के वाहनों को आगे कस्बे की तरफ जाने की अनुमति नही रहेगी। सभी वाहनों को लिंक रोड से कस्बे हेतु भेजा जायेगा। पूजा हेतु श्रद्धालुओं के वाहनों को बैरियर के पास पूर्ण रूप से रोक दिया जायेगा। इस बैरियर के आगे सिर्फ पैदल जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
7-नो एंट्री लंका मैदान/कटेसर बैरियर- रामनगर से आने वाले समस्त बड़े वाहन जिन्हें चंधासी मंडी आना है वो कटेसर बैरियर पर ही रोक दिए जायेंगे और नोएंट्री समाप्त होने पर ही अपने गंतव्य को रवाना होंगे.
8- नो एंट्री चन्धासी मंडी- चंधासी मंडी से किसी भी प्रकार के ट्रक अथवा भारी वाहन को पड़ाव की तरफ जाने कि अनुमति नहीं रहेगी, समस्त ट्रासपोर्टर बन्धुवों से आग्रह है कि कोई भी ट्रक सड़क पर खड़ा नहीं करेंगे.
9-डाईवर्जन एफसीआई तिराहा- क़स्बा से पड़ाव की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को पड़ाव की तरफ नही जाने दिया जायेगा। सभी वाहनों को एफसीआई तिराहा से शाहुपुरी की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा, जो लंका मैदान,कटरिया से होते हुए हाईवे से अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
नोट- आपातकालीन वाहन के अतिरिक्त अन्य वाहनों को जाम की स्थिति न रहने पर आने-जाने की अनुमति दी जायेगी।

क़स्बा चंदौली-
1- डायवर्जन पुलिस लाइन गेट- क़स्बा चंदौली में जाने वाले समस्त प्रकार के माल वाहक वाहन हाईवे से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
2- डायवर्जन सदर ब्लाक- समस्त प्रकार के माल वाहक वाहन सदर ब्लाक से ना जाकर हाईवे से अपने गंतव्य को जायेंगे, यदि उस मालवाहक को कसबे में जाना है तो डायवर्जन समाप्ति के उपरांत ही जायेंगे.
3-डायवर्जन नवनिर्मित पुल दक्षिणी छोर- कचहरी की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को डायवर्जन करके हाईवे की तरफ से भेजा जायेगा, डायवर्जन वाले समय में किसी भी मालवाहक को कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.
4- बैरियर साहजी का पोखरा एन0एच0-19 पर- एन0एच0-19 पर श्रद्धालुओं के सावजी पोखरा पर जाने हेतु रास्ता पार करने हेतु वाहनों को रोककर पार कराया जायेगा।
नोट- आपातकालीन वाहन के अतिरिक्त अन्य वाहनों को जाम की स्थिति न रहने पर आने-जाने की अनुमति दी जायेगी
वैकल्पिक मार्ग(कस्बा पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर)-
1. बाटी चोखा रेस्टोरेंट- बाटी-चोखा रेस्टोरेंट के सामने लगे बैरियर से समस्त प्रकार के वाहनों को आगे कस्बे की तरफ जाने की अनुमति नही रहेगी। सभी वाहनों को लिंक रोड से कस्बे हेतु भेजा जायेगा।
2.बैरियर/डाईवर्जन एसबीआई बैंक के सामने- छठ पूजा में दामोदर दास पोखरा आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को एसबीआई बैंक के सामने से डाईवर्ट कर लिंक रोड से पड़ाव की तरफ भेजा जायेगा।
3- बैरियर भूपौली मोड़- क़स्बा से समस्त प्रकार के वाहनों को भूपौली रोड से चंदौली सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा। जीटीआर ब्रिज वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
4-बैरियर एफसीआई तिराहा- क़स्बा से पड़ाव की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को पड़ाव की तरफ नही जाने दिया जायेगा। सभी वाहनों को एफसीआई तिराहा से शाहुपुरी की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा, जो लंका मैदान,कटरिया से होते हुए हाईवे से अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
5- नो-एंट्री लंका मैदान- समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें पड़ाव से होते हुए वाराणसी/ क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ जाना है, उन्हें कटरिया से हाईवे होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।
6-बैरियर चकिया तिराहा- पड़ाव जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को बैरियर चकिया तिराहा के सामने से डाईवर्ट कर गोधना चौराहा से भेजा जायेगा। पूजा हेतु श्रद्धालुओं के वाहनों को बैरियर के पास पूर्ण रूप से रोक दिया जायेगा। इस बैरियर के आगे सिर्फ पैदल जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
7-वीआईपी गेट से सिकटिया होते हुए पीएसी तिराहा- कस्बा पं0 दीन दयाल उपाध्याय से वाराणसी की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को वीआईपी गेट से सिकटिया होते हुए पीएसी तिराहा से कटिरया होते हुए हाईवे से वाराणसी की तरफ जायेगें।
अतः आम जनमानस से अनुरोध किया जाता है कि डाईवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा करें और चंदौली पुलिस का सहयोग करें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Recent Posts