जिले

Chandauli news : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश शाहिल यादव को लगी गोली, बाल बाल बचे बुलेट प्रूफ पहने दरोगा जी

Chandauli news: बीती रात बलुआ पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गया. पुलिस के उपर बदमाश ने फायर कर दिया। पुलिज़ ने भी जबाबी फायरिंग किया जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग्नर से वह घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ईलाज के लिए भर्ती कराया व पूछताछ किया तो पता चला कि घायल बदमाश महिला ग्राम प्रधान से लूट का मुख्य आरोपी है.

एनकाउंटर की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के साथ टेढ़ी पुलिया बलुआ गंगा नदी पुल पर मौजूद होकर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन रोकने के बजाय स्टंट करते हुए भाग निकला. जिसकी सूचना निरीक्षक ने बलुआ पुल पर जांच कर रहे दरोगा अभिषेक शुक्ला को दिए.

सूचना के बाद एसआई ने पुलिस बल के साथ उसे घेर लिए उक्त मोटर साइकिल सवार अपने आप को पुलिस बल से घिरता देखकर बलुआ गंगा नदी पुल से पहले सड़क से नीचे गाड़ी उतारकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए दौड़ी जिस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया. हालांकि एसआई ने पहले से ही बुलेट प्रूफ (बी०पी०) जैकेट पहने थे. गोली छूते हुए निकल गयी. पुलिस टीम के जवाबी फायर में अभियुक्त के बाएँ पैर में गोली लगी. जिससे अभियुक्त वहीं पर गिर गया. अभियुक्त से कुछ दूरी पर एक तमंचा व मोटर साइकिल गिरी हुई मिली.

घायल की तलाशी के दौरान जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस व 3440 रुपया बरामद हुआ. इलाज के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. जिसकी पहचान घायल बदमाश शाहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी लखरांव थाना चौबेपुर के रूप में हुआ. यह 01 नवम्बर को सोनहुल गांव के महिला राइसमिल मालिक से 50 हजार रुपये लूट किया था. इसके पूर्व इस घटना में दो वांछित को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 

खास बात यह है कि चन्दौली पुलिस का एक महीने भीतर यह एनकाउंटर है. इससे पूर्व सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान  पशु तस्कर कुलदीप यादव का एनकाउंटर किया था. वाराणसी निवासी पेशेवर अपराधी शाहिल वाराणसी के बाद चंदौली में अपना पांव पसार था. लेकिन पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा का भाजन बनना पड़ा. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चंदौली वाराणसी में आधा दर्जन लूट डकैती जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?