Chandauli news : जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस का किया उद्घाटन, सभी तहसीलों में लागू करने में चंदौली पहला जिला
Chandauli news : मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार मंगलवार को एक बड़े दिन का गवाह बना. जहां जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में ई ऑफिस का उद्घाटन किया. यही नहीं उद्घाटन के साथ ही ई ऑफिस से संचालित होने वाले कन्नौज और ललितपुर के बाद चंदौली प्रदेश का तीसरा जिला बन गया. जबकि आकांक्षी जनपद में ऐसा करने वाला प्रथम जनपद है.
बताते चले कि कन्नौज और ललितपुर में सिर्फ कलेक्ट्रेट ही ई ऑफिस से संचालित है.वहां की तहसील अभी ई ऑफिस से संचालित नहीं हैं,जबकि चंदौली में सभी तहसीलों को ई ऑफिस में शिफ्ट कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट के साथ सभी तहसीलों को ई ऑफिस में कन्वर्ट करने वाल प्रदेश का प्रथम जनपद बन गया है.
जिलाधिकारी निखिल टीकराम फुंडे ने कहा कि ई ऑफिस के माध्यम से काम में तेजी आएगी,अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी और जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा. इन सब से जनता को सीधे लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि तीन दिन से अधिक किसी भी पटल पर फाइल रोकी नहीं जाएगी. अनावश्यक विलंब करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाब देही तय होगी.
उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ राजस्व विभाग ई ऑफिस के माध्यम से कार्य कर रहा है. जल्द ही आने वाले समय में सभी विभागों को ई ऑफिस में कन्वर्ट कर दिया जाएगा. आज की तारीख में 65 लोगों के डिजिटल सिग्नेचर और पासवर्ड आदि क्रिएट कर दिए गए हैं. दिसंबर तक सभी विभागों को पूरी तरह ई ऑफिस में कन्वर्ट कर दिया जाएगा.
अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने कहा कि आज से राजस्व विभाग की सभी फाइल ई ऑफिस के माध्यम से निस्तारित होगी. पुरानी पत्रावलियां भी 30 नवंबर तक ई ऑफिस पर अपलोड कर दी जाएंगी.उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को लखनऊ से 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई है.