जिले

Chandauli news : सुटकेश में मिले महिला के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, टैटू के बाद सीसीटीवी बन सकता है सहारा…

चंदौली – चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धनकुआरी जंगलों के बीच शुक्रवार को एक बंद सूटकेस में महिला का अर्द्धनग्न हालत में शव मिला था. मृतका के हाथ पर सरिता-दीपक नाम का टैटू बना था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक मृतका के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.और न ही उसका पोस्टमार्टम कराया जा सका. वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की तरफ से जांच और खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया है.आशंका जताई जा रही है कि सीमावर्ती बिहार प्रांत या सोनभद्र से घटना कारित किये जाने के बाद शव को जंगल में फेंका गया है.

आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धनकुआरी के समीप जंगल में शुक्रवार को बंद सूटकेस में एक अर्द्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इसके अलावा वन विभाग के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. घटनास्थल के क्षेत्र को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रही.

फिलहाल महिला का शव बरामद होने 48 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया है. इसमें स्वाट, सर्विलांस और पुलिस की टीम शामिल है. एडिशनल एसपी ऑपरेशन ने बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व सूत्रों की मदद से जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस टीम के द्वारा बिहार प्रांत और सोनभद्र की टीमों से भी संपर्क किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?