Blogचंदौली

मंच पर प्रतिभा प्रदर्शन से बच्चों में आत्म विश्वास व कौशल का विकास होता है- रमेश जायसवाल

पीडीडीयू नगर

रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2023 शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल, पूर्व सांसद रामकिशुन, विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल व चेयरपर्सन उमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इसमें विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। वहीं प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियां के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, मराठी सहित विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य को प्रस्तुत कर देश की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोहा। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होना बहुत ही आवश्यक है। वार्षिकोत्सव के माध्यम से विद्यालय के मंच पर प्रतिभा प्रदर्शन से बच्चों में आत्म विश्वास व कौशल का विकास होता है। इससे उनमें अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने में मदद मिलती है। बच्चे किसी भी देश के भविष्य होते हैं। इसलिए उनके शिक्षा की नींव को मजबूत करने से उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है।

प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय नौनिहालों की बेहतर शिक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास करता है। ताकि एक बढ़िया शिक्षा वातावरण तैयार किया जा सके। बच्चों की छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान दिया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों का कुशल निर्देशन महत्वपूर्ण है। वहीं उन्होंने अभिभावकों से इसमें पूरा सहयोग करने की अपील भी की। इस मौके पर पूर्व सांसद रामकिशुन, पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, सीओ अनिरूद्ध सिंह, धर्मराज यादव, सदानन्द दूबे, सतीश जिंदल, आत्मा राम तुलस्यान, डॉ डीपी सिंह, डॉ अनिल यादव, अशोक यादव नत्थू, सनीअग्रवाल, राजा अग्रवाल, कृतिका अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?