
चन्दौली/पीडीडीयू

बीते गुरुवार को गाड़ी संख्या 15946 डिब्रूगढ़- एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आरा में उतरने वाले यात्री का बैग ट्रेन में छूट गया।जिसके कारण wh परेशान हो गए।जिसके बाद उनको किसी ने बताया कि यदि आरपीएफ से मदद मांगने पर आपका बैग रिकवर हो सकता है।इसके बाद इनके द्वारा रेल मदद पोर्टल पर आरपीएफ से मदद की गुहार लगाने पर गाड़ी के डीडीयू आगमन पर रे0सु0ब0 पोस्ट डीडीयू के सऊनि राकेश सिंह साथ स्टाफ द्वारा कोच संख्या एस – 5 को अटेंड कर शिकायतकर्ता से मोबाइल पर संपर्क कर पूछने पर बताए कि डिब्रूगढ़ से आरा तक की यात्रा पर थे। आरा स्टेशन पर उतरते समय अपना एक ब्लू रंग का पिट्टू बैग जिस पर किलर लिखा हुआ है।ट्रेन के अंदर ही छूट गया।जिसमे पुराने इस्तेमाली कपड़े , डाक्यूमेंट्स , आधार कार्ड अन्य कागजात व जरूरी सामान रखा हुआ है। गाड़ी में बैग की खोजबीन करने पर बताए अनुसार एक बैग पाए जाने पर शिकायतकर्ता से उस पिट्टू बैग की पहचान कराकर उस बैग को उतारकर रे सु ब पोस्ट डीडीयू पर लाकर सुरक्षित ऑन ड्यूटी स्टाफ के देखरेख में रखा गया।जिसे आज दिनांक 14/6/24 को उक्त बैग के मालिक शिवम मिश्रा पुत्र अरविन्द मिश्रा निवासी मकान नंबर 18-570 त्रिमुला कॉलोनी थाना शादनगर जिला रंगा रेड्डी तेलंगाना रेसुब पोस्ट डीडीयू पर आए तथा अपने बैग की पहचान करने उपरांत बैग को सही सलामत सुपुर्द किया गया।बैग पाकर यात्री काफी खुश हुए एवम आरपीएफ के इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए।