जिले
Loksabha candidate : समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट की जारी, भदोही TMC के खाते में….
The news point : समाजवादी पार्टी ने आज 6 और टिकट घोषित कर दिए हैं। भदोही की एक सीट गठबंधन में टीएमसी को दी गई है। इस सीट से ममता बनर्जी कोटे से ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ सकते है। सपा ने आज जो सीटों को घोषित किया है उनमें पश्चिम यूपी की सीट है। ईवीएम के खिलाफ आंदोलन चला रहे भानु प्रताप एडवोकेट को मेरठ से टिकट दिया है। नगीना सीट से सपा ने एक्स एडीजे मनोज कुमार को मैदान में उतारा है। देखें पूरी लिस्ट….