चन्दौली
मेलें व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के कीमती सामान व आभूषण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, गिरोह की तीन शातिर महिलाएं गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल निर्देशन में सोमवार को अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद चन्दौली में थाना कोतवाली चन्दौली क्षेत्र में चल रहे जामड़ीह मेले में चोरी/उच्चकागिरी को रोकने तथा थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 307/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जामड़ीह मेले से 04 शातिर अभियुक्ता को हिरासत में लेकर थाना चन्दौली पर लाया गया। थाने पर लाई गई चारों शातिर महिला चोरों में से एक पूछताछ के दौरान फरियादियों की भीड़ का लाभ उठाते हुये आरक्षी की लापरवाही के कारण भागने में सफल रही। आरक्षी द्वारा किए गए अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पर उसे निलम्बित कर जांच एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित है। फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तागण का विवरण- माया पत्नी राजेश निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, सुनीता पत्नी संजय ग्राम ताजपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, कुमकुम पुत्री बबलु निवासी सुल्तानीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ है जिसमे आरक्षी की लापरवाही सेलक्ष्मी देवी पत्नी प्रमोद कुमार निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ फरार हो गई।
गिरफ्तार महिलाओं के पास से02 अदद पीली धातु की चैन, एक अदद पीली धातु की अंगूठी व एक अदद पीली धातु का कन्फूल। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली, हे0का0 अशोक सिंह, हे0का0 अब्दुल कलाम, का0 मनोज कुमार यादव, का0 कुलदीप, म0का0 उर्वशी सिंह, म0का0 सुनीता यादव रही।