चन्दौली/पीडीडूयू
शनिवार को अमरजीत दास साथ विजय बहादुर राम उप निरीक्षक/रेसूब/पोस्ट/डीडीयू ड्यूटी के दौरान डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03&04 पर गस्त कर रहे थे की समय करीब 10/00 बजे छोटा ब्रिज के पास एक नाबालिक लड़की,उम्र करीब 03 वर्ष,पहनावा:नीले रंग का हाफ पेंट,हरे रंग का हाफ टी शर्ट,एवं हाफ ब्लेजर पहना हुआ,रोते अपने परिजन को खोजते हुए दिखाई दी।नाबालिक लड़की को लेकर अगल बगल परिजन की खोजबीन ,पहनावा के आधार पर डीडीयू स्टेशन पर तत्काल अनाउंसिंग एवं सीसीटीवी फुटेज से भी परिजन की खोजबीन किया गया लेकिन परिजन बाबत जानकारी नही हो सकी। बाद उक्त नाबालिक लड़की को अग्रिम करवाई हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क/डीडीयू ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द किया गया।