Chandauli news : लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष बने निरंजन कनौजिया, समर्थकों में हर्ष…
Chandauli news : लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने सदर विकास खंड के नेगुरा गांव निवासी निरंजन कनौजिया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसकी जानकारी हाेते ही ग्रामीणों व सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खुशी जाहिर किया. वहीं निरंजन कन्नौजिया ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है.
इस दौरान जिलाध्यक्ष निरंजन कनौजिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन की ओर से मिली है. मैं उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा. सपा ने समाज के लोगों का भला करने का काम किया है. आज उसी का परिणाम है यह जिम्मेदारी मुझे मिली है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान व स्वाभिमान को बनाए रखने के लिए कार्य किया है. उनकी PDA की नीति को लेकर आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा. इस दौरान रमेश यादव, राम सिंह चौहान, मीरा यादव, मुकेश यादव उपस्थित रहे.