https://www.fapjunk.com https://fapmeister.com
अपने ही सांसद के विरोध में पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान | Samachar aaj kal
Monday, December 11, 2023
spot_img
HomeBlogअपने ही सांसद के विरोध में पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान

अपने ही सांसद के विरोध में पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान

-

चंदौली

आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सियासत अभी से तेज हो गई है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में भी चंदौली लोक सभा के टिकट को लेकर संभावित धमासान की आहट मिलने लगी है। इसी बीच मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जनसंपर्क
के दौरान पूर्व विधायक सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.
महेंद्र नाथ पांडेय और वर्तमान विधायक रमेश
जायसवाल को लेकर विवादित बयान देतीं सुनी जा
सकती हैं।

पूर्व विधायक साधना ने कही यह बा

पूर्व विधायक साधना सिंह भी लोक सभा टिकट की दावेदारी का पूरा मन बना चुकी हैं। पिछले कुछ माह से क्षेत्र में सक्रियता भी बढ़ा दी है। मुगलसराय विधान सभा में जनता से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक ने जो कहा वह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक कह रही है कि जनता कहलस की महेंद्र पांडेय और रमेश जायसवाल क एकही दवाई ह कि मुगलसराय में किन्नर के जिताय दा । तबही पार्टी तक मैसेज जाई । ना त 2024 में महेंद्र पांडेय और 2027 में रमेश जायसवाल के दोबारा टिकट मिल जाई । यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर खूब चर्चा भी हो रही है।

बताते चलें कि टिकट कटने के बाद भी पूर्व विधायक साधना सिंह के समर्थकों द्वारा डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे का पुतला फूंका गया था और वर्तमान विधायक रमेश जायसवाल का विरोध भी किया गया था। राजनीति में कैसे बोल बिगड़ जाते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है पूर्व विधायक का साधना सिंह का वर्तमान बयान जो सुर्खियों में बना हुआ है वैसे भी पूर्व विधायिका अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Recent Posts