जिले मे बदमाशों के हौसले बुलंद,चलाई गोली,एक की मौत,तीन घायल
– Advertisement –
ब्युरो रिपोर्ट मिर्जापुर आदर्श दुबे।
मिर्जापुर:- स्थानीय नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक के बाहर कैश वैन गार्ड की हत्या कर वैन से रुपए भरा बैग और बक्सा लूट लिया गया । दो बाइकों पर सवार होकर 4 की संख्या में आए बदमाशों की गोली से कैश वैन के साथ आए दो कैशियर भी गोली से घायल हो गए ।जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे कैश वैन रुपए से भरा बाक्स लेकर एक्सिस बैंक पहुंच। रुपया निकालने के लिए संबंधित कंपनी के कैशियर रजनीश कुमार मौर्य और अखिलेश कुमार वैन से बाहर निकले। वैन के पास ही साथ आया गार्ड जय सिंह भी खड़ा था।
कैशियर रजनीश कुमार के अनुसार इस दौरान दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक पहुंचे। उनके चेहरे ढके हुए थे। हम लोग कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। कुछ गोली गार्ड के पेट में और हम लोगों के पैर में लगी। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई ।इसी बीच कैशवैन से रूपये का बैग लेकर बदमाश फरार हो गया। घटना के बाद चारों घायलों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया वहां इलाज के दौरान गार्ड जयसिंह की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लूटी गई रकम लगभग 39 लाख रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में एक्सिस बैंक के मैनेजर यशवंत सिंह का कहना है कि वैन कैश लेकर कहां से आई और कितना रुपए था इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जांच करते पहुंचे डीआईजी आरपी सिंह का कहना है की जांच जारी है, जल्दी इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए जा रहे है,जब एसपी आफिस से कुछ ही दूर पर दिनदहाडे़ गोली चल जा रही है फिर अन्य जगह की बात ही क्या करना।
– Advertisement –
The post जिले मे बदमाशों के हौसले बुलंद,चलाई गोली,एक की मौत,तीन घायल appeared first on VC KHABAR.