
केंद्र एवं राज्य में एनडीए के नेतृत्व भाजपा की सरकार है माननीय विधायक गणों के सहयोग से चन्दौली की विकास यात्रा को निरंतर गतिशील बनाए रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करता रहूंगा- डा महेंद्र नाथ पांडेय
चन्दौली

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने चन्दौली डाक बंगले पर आयोजित प्रेस वार्ता में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कुछ पत्रकार साथी,भाजपा पदाधिकारी एवंस्थानीय जनता द्वारा फोन पर जानकारी मांगी जा रही थी कि चुनाव पूर्व स्वीकृत एवं शिलान्यासित परियोजनाएं क्या पूर्ण होगी अथवा नहीं?ऐसे तमाम प्रश्नों को लेकर आज यहां पत्रकार बन्धुओं को आमंत्रित किया हूं। डॉ पाण्डेय ने कहा कि चुनाव एक प्रतिस्पर्धा है जहां एक की ही जीत होती है।चन्दौली संसदीय क्षेत्र की महान जनता ने सांसद के रूप में 10 वर्षों तक सेवा करने का अवसर दिया जिसका मैने संसदीय क्षेत्र के पिछड़े पन को दूर करने तथा विकास पथ पर अग्रसर करने में उपयोग किया।

इस बार 4 लाख 52 हजार 9 सौ 11 वोट मिला जिसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं चन्दौली संसदीय क्षेत्र की महान जनता के साथ ही सम्मानित मतदाताओं प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं साथ ही यह वादा भी करता हूं मैं सेवा भाव में विश्वास करने वाला जनप्रतिनिधि हूं हार या जीत लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक अंग है इससे हमारे सेवा कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । पार्टी के निर्देश के क्रम में अनन्त काल तक चन्दौली संसदीय क्षेत्र की महान जनता की सेवा में स्वयं को समर्पित रखूंगा।मैने पिछले कार्यकाल में जो भी परियोजनाएं स्वीकृत करायी थी सभी को पूरा कराना हमारी जिम्मेदारी है।चन्दौली जनपद में इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की शुरुआत हो जायेगी ।चन्दौली जनपद में एन एच 19 पर 6 फुट ओवर ब्रिज जिसमें रैम्प की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा दो फुट ओवर पर लिफ्ट भी लगायी जायेगी ये सभी कार्य पूर्ण होंगे।
मुगलसराय भुपौली चहनियां तक सड़क जो चुनाव पूर्व ही स्वीकृत हुयी थी जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।भोजापुर व कुचमन में शिलान्यास किया गया आरओबी भी समय से पहले पूरा होगा। वहीं वाराणसी जनपद में रिंग रोड फेज वन पर 120 करोड़ रुपए लागत की सर्विस रोड की भी स्वीकृत हो गयी है जो पूरी होगी।दुर्गवा,उगापुर,श्रीकंठ पुर,बहराम पुर, रसूलपुर में शिलान्यास हुआ अण्डर पास तथा एन एच पर विभिन्न जगहों पर 4 फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी समय से पूरा होगा। बर्थरा कला वाराणसी तथा फुलवरिया चन्दौली में राजकीय कन्या इंटर कालेज का निर्माण भी पूरा कराना हमारी प्राथमिकता में रहेगा।भन्दहा कला वाराणसी में नया केन्द्रीय विद्यालय तथा पं दीनदयाल उपाध्याय नगर केन्द्रीय विद्यालय में 48 कमरों के निर्माण को पूरा करायेंगे।इण्डोइजराइल सब्जी अनुसंधान,मछली मंडी तथा ट्रामा सेंटर का निर्माण भी समय से पूरा होगा।किन्हीं कारणों से वाराणसी में वीरापट्टी तथा चन्दौली में धीना में आरओबी तथा बहोरा में अण्डरपास का शिलान्यास नहीं हो पाया था। माननीय विधायक गणों के सहयोग से उसे भी पूरा कराने की जिम्मेदारी हमारी है। केंद्र एवं राज्य में एनडीए के नेतृत्व भाजपा की सरकार है माननीय विधायक गणों के सहयोग से चन्दौली की विकास यात्रा को निरंतर गतिशील बनाए रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करता रहूंगा तरा चन्दौली की जनता कि सेवा में सदैव उपस्थित रहूंगा। प्रेसवार्ता के दौरान प्रमुख रूप से विधायक कैलाश आचार्य जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, लोकसभा मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह व श्रीनिकेतन मिश्रा उपस्थित रहे।