विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों की आकांक्षाएं हो रही पूरी
वाराणसी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को कार्यक्रम जनपद के सेवापुरी ब्लॉक स्थित मटुका गांव में आयोजित हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान चलाई जा रही एलईडी वैन भी सभास्थल पर पहुंची हुई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव धनंजय कुमार मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया।
पीएम के विकसित भारत संकल्पना को मूर्तवान होते देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर अपार संख्या में लाभार्थियों की मौजूदगी थी। कार्यक्रम की आगे की कड़ी में भारत सरकार के उप सचिव ने समारोह में विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का गहन अवलोकन किया एवम इन योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ का जायजा भी लिया। वहीं लाभार्थियों ने बताया कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा पीएम आवास, राशन कार्ड पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम उजव्वला इत्यादि, से सामान्य जनमानस के जीवन स्तर में आमूल चूल परिवर्तन आया है।
मुख्य अतिथि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चलाई जा रही सूचना, शिक्षा एवं संचार वैन का भी अवलोकन किया। तत्पश्चात सेवापुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय मटूका के बच्चों को निपुणता का प्रमाण पत्र वितरित किए। सभा स्थल पर मौजूद लाभार्थियों ने पीएम के द्वारा चलाई जा रही इस जनकल्याणकारी मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वहीं कार्यक्रम में एक अनूठा दृष्टांत दृष्टिगोचर हुआ। कार्यक्रम में दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा मुख्य अतिथि के हाथों कराई गई। साथ ही दो बच्चों का अन्नप्रासन रस्म अदायगी भी की गई। कार्यक्रम में इस खूबसूरत सामाजिक परंपरा निर्वहन की बानगी को देख कर वहां के लोग फूले नहीं समा रहे थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सहित अन्य अधिकारीगण विकसित भारत की शपथ ली। वहीं दूसरी पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम सेवापुरी प्रखंड के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय उपरवार में आयोजित हुआ। इसमें भी मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप सचिव धनंजय कुमार मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के साथ खंड विकास अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। मुख्य अतिथि योजनाओं की लगी स्टॉल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से बात की। कार्यक्रम में सेवापुरी बीडीओ राजेश कुमार सिंह, संजय चौधरी एडीओ आईएसबी, कृष्ण कुमार एडीओ एजी सहित केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी भी मौजूद थे।