कुलगाम में छुट्टी पर आए फौजी का आतंकियों ने किया अपहरण, परिवार का हाल बेहाल

जम्मू कश्मीर में सरकार सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम कर रही है और शक्ति दिखा रही है लेकिन आतंकी संगठनों के खतरनाक मंसूबे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
कल दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में ईद की छुट्टी पर घर आया सैन्य जवान लापता हो गया है। उसकी कार लावारिस हालत में घर से कुछ दूर पड़ी मिली। आशंका है कि इलाके में सक्रिय आतंकियों ने उसका अपहरण कर लिया है हालांकि किसी आतंकी संगठन ने अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।
लद्दाख में तैनात अस्थल का रहने वाला जावेद अहमद वानी छुट्टी पर घर आया था रविवार को उसे ड्यूटी पर लौटना था। शनिवार की शाम हुआ कुछ सामान लेने घर से 3 किलोमीटर दूर चावल गांव के लिए निकला था, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाश शुरू की।
इसी बीच किसी ने फोन कर बताया कि जवान की कार से के बगीचे में पड़ी है कार के 4 दरवाजे खुले हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में खून के धब्बे भी मिले हैं सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने तत्काल पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

जावेद के माता-पिता ने वीडियो संदेश जारी कर अपील की है कि जिसने भी अपहरण किया है उसे जिंदा छोड़ दिया जाए।
वाह परिवार का इकलौता काम आने वाला है उसका कोई कसूर नहीं है यदि उसने किसी को नुकसान पहुंचाया है तो उसके लिए उससे माफी मांगता है। यदि वे चाहते हैं तो वह सेना की नौकरी भी छोड़ देगा।