जिले

Chandauli news : प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए ‘नेताजी’, सपाईयों ने दी श्रद्धांजलि

Chandauli news : समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चकिया नगर स्थित गांधी पार्क परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

विचार गोष्ठी में चकिया ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने पूरे देश में समाजवादी की अलख जगाकर कर अमीर और गरीब के बीच खाई को पाटने का काम किया। उन्होंने देश के रक्षा मंत्री के रूप में भारतीय सेना को मजबूत करने का काम किया और सैनिकों को आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ सम्मान दिलाने का काम किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर नेताजी ने छात्र जीवन से ही देश में समाजवादी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉक्टर लोहिया के सपनों को साकार करने का काम किया उन्होंने गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ों के हकों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी और उनके हितों के लिए आजीवन संघर्ष किया।

सपा नेता अश्वनी सोनकर ने कहा कि नेताजी ने सदैव राष्ट्रवाद लोकतंत्र समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया। हम सबको उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस मौके पर सुरेंद्र चौहान, सपा नेता अजय गुप्ता, प्रीतम जायसवाल, रमेश यादव, मुन्ना भास्कर प्रधान, उस्मान गनी बबलू, गुड्डू पटेल, संतोष यादव, अरुण यादव, बब्बन सिंह यादव, कमलेशपति कुशवाहा, जगनारायण यादव मोक्षु, विनोद यादव, सुदामा यादव, प्रवीण यादव प्रधान प्रतिनिधि, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव मुस्ताक अहमद खान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now Button
× How can I help you?